विज्ञापन के लिए संपर्क

नामांकन कल, नौ ब्लाकों में 27 दावेदारों ने खरीदे 58 सेट

मऊ : ब्लाक प्रमुख का नामांकन गुरुवार को प्रत्येक विकास खंडों पर होगा। नामांकन को लेकर बुधवार को ब्लाकों पर तैयारियों का दौर चलता रहा। दो दिन तक बिके नामांकन पत्रों में नौ ब्लाकों में कुल 27 दावेदारों ने 58 नामांकन पत्रों की खरीद की। इसमें रानीपुर में जहां भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा तो वहीं परदहा व मुहम्मदाबाद गोहना में छह-छह दावेदारों ने खरीद की। नामांकन के लिए जगह-जगह बैरिकेडिग का कार्य चलता रहा। नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस-पीएसी के हवाले रहेगी। दो कंपनी पीएसी सहित संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को लगाया गया है।
रतनपुरा ब्लाक प्रमुख पद के तीन दावेदारों ने दो-दो सेट में छह नामांकन पत्र खरीदा। इसमें सरिता राजभर, गुड़िया गुप्ता एवं विभा यादव ने नामांकन पत्रों की खरीद की। इसी प्रकार फतहपुर मंडाव ब्लाक में भाजपा की अधिकृत मीनू सिंह ने तीन सेट में पर्चा खरीदा, तो वहीं समाजवादी पार्टी अधिकृत प्रत्याशी ऐश्वर्या यादव ने भी तीन सेट में पर्चा खरीदा। इस तरह यहां दो प्रत्याशियों के बीच सीधे मुकाबले की संभावना है। बड़रांव में भाजपा की वंदना राय व पूजा मिश्रा ने तीन-तीन सेट में नामांकन पत्र का क्रय किया। रानीपुर में पर्चा खरीदारी को लेकर गहमागहमी के बीच एकमात्र भारतीय जनता पार्टी समर्थित सोनी राज ने दो सेट में पर्चा खरीदा। कोपागंज में कुल नौ पर्चों की बिक्री हुई। इसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी डा. जयप्रकाश निषाद ने तीन सेट, सपा समर्थित रामकरन चौहान ने भी तीन सेट, तेतरी देवी ने दो व संतोष चौहान ने एक सेट में पर्चा खरीदा। मुहम्मदाबाद गोहना में भाजपा प्रत्याशी रानू सिंह ने दो, शोभा सिंह ने दो सेट की खरीद की। वहीं राधिका, जयेंद्र व शिवबचन ने एक-एक सेट में खरीदा। घोसी में सपा के रामकृष्ण ने तीन तथा भाजपा के विवेकानंद यादव ने दो, दोहरीघाट में भाजपा के प्रत्याशी प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन ने दो तथा प्रदीप राय ने छह सेट तथा परदहा में कुछ छह प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र की खरीद किया। इसमें राजेश कुमार ने दो, राजू कुमार ने दो तथा सूरज, किरन, गुलाब तथा अशोक ने एक-एक सेट में पर्चा खरीदा।

Post a Comment

0 Comments