विज्ञापन के लिए संपर्क

अतिक्रमण पर चली नगर पालिका की जेसीबी

मऊ : शहर की विभिन्न सड़कों पर लगने वाले बार-बार के जाम के खिलाफ जिला एवं नगर पालिका प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एके गौतम के नेतृत्व में शहर के गाजीपुर तिराहा से अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चला। इस दौरान जहां हाईवे की जद में गलत तरीके से लगाए गए प्रतिष्ठानों के साइन बोर्डों को जेसीबी से तोड़फोड़ कर हटा दिया गया, वहीं बिजली के निष्प्रयोज्य पड़े आधा दर्जन से अधिक पोल उखाड़कर किनारे कर दिया गया। कार्रवाई के समय कई बार भीटी व गाजीपुर तिराहा के बीच यातायात रोकनी पड़ी।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि लगातार आगाह करने के बावजूद सड़कों के किनारे अतिक्रमण से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिष्ठान पीछे और उसका साइन बोर्ड सड़क के पास लगा देना कुछ लोगों ने फैशन बना दिया है। इसके चलते सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है। हाईवे पर किसी वाहन के आड़ा-तिरछा होते ही जाम की समस्या शुरू हो जाती है। कई बार की चेतावनी के बाद भी जब लोगों ने स्वयं अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा। सीओ सिटी धनंजय मिश्र ने कहा कि कई स्थानों पर लोगों ने शहर के नालों पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया है। ऐसे लोगों ने यदि जल्द जगह खाली नहीं किया तो उनका अतिक्रमण तोड़ने के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। कहा कि चूने के माध्यम से लक्ष्मण रेखा बना दी गई है। इस रेखा से आगे बढ़कर आने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। ठेले-खोमचे व साइन बोर्ड बनाई गई रेखा के पीछे ही रहनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में कोई सुनवाई नहीं होगी। कार्रवाई के दौरान शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव, सारहू पुलिस चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर, टीएसआइ संतोष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments