विज्ञापन के लिए संपर्क

प्रशासन व आबकारी विभाग की टीम का संयुक्त छापा

मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर सदर तहसील प्रशासन व आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को रतनपुरा की अंग्रेजी, देसी शराब व बीयर की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान में कमियां मिलने पर इनके मालिकों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना ठोंका गया। इसके अलावा दो ईंट-भट्ठों पर छापेमारी के दौरान कोई भी सफलता टीम को नहीं मिली लेकिन टीम ने शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसा। एसडीएम सदर जयप्रकाश यादव, तहसीलदार संजीव कुमार यादव व आबकारी निरीक्षक पुंकेश सिंह के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को तीन बजे पहले रतनपुरा बीयर व अंग्रेजी की दुकान पर पहुंची। यहां सब कुछ ठीक ठाक मिला। इसके बाद टीम भीमपुरा मोड़ पर देसी शराब की दुकान पर पहुंची तो यहां गंदगी मिली। इस पर दुकान संचालक पर पांच हजार जुर्माना ठोंका गया। यहां से टीम विलौझा देसी शराब, बीयर की दुकान पर पहुंची। यहां भी सब कुछ ठीक ठाक मिला। अंग्रेजी शराब की दुकान पर बोर्ड लगा नहीं मिला। इस पर संचालक से पांच हजार जुर्माना वसूला गया। इसके बाद टीम हलधरपुर देसी शराब की दुकान पर गई। यहां भी स्टाक व सारा कुछ दुरुस्त मिला। यहां से टीम गुलौरी ईंट भट्ठा व नसीलाबाद कला में स्थित ईंट-भट्ठे पर पहुंची। यहां छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला। टीम में मुहम्मदाबाद गोहना के आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार, सिपाही रामप्रवेश कुमार, पूजा व शबनम शामिल थीं।

Post a Comment

0 Comments