विज्ञापन के लिए संपर्क

करेंट से शिक्षक की मौत

खुरहट (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पलिया गांव निवासी एक शिक्षक की करेंट की चपेट में आने से मंगलवार की शाम मौत हो गईं। सूचना पर रानीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव निवासी 36 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह का घर से लगभग 200 मीटर दूर मां कस्तूरी पब्लिक स्कूल है। विद्यालय में लगा सबमर्सिबल का विद्युत तार टूट गया था। शाम के समय विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी। जानकारी पाकर कृष्ण कुमार वहां पहुंचे और टूटा तार जोड़ने लगे। उसी दौरान अचानक विद्युत की आपूर्ति शुरू हो गई जिससे वह करेंट की चपेट में आ गए। उस वक्त वहां पर कोई व्यक्ति नही था। उधर, करेंट लगने से झुलसे अध्यापक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद परिवार का एक व्यक्ति उक्त स्थान पर गया तो कृष्ण कुमार को जमीन पर गिरा देख अवाक रह गया। इसके बाद वह शोर मचाने लगा। आवाज सुनकर परिवार समेत आसपास के लोग विद्यालय की तरफ दौड़ पड़े। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अध्यापक की स्थिति देख स्वजनों में कोहराम मच गया। कृष्ण कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबाद में सहायक अध्यापक थे। उनके दो बच्चे कान्हा सिंह (9) तथा ओम सिंह (4) हैं। पत्नी रेखा सिंह का रो-रोकर जहां बुरा हाल है वहीं चाचा त्रिभुवन सिंह, जितेंद्र और हरेराम सिंह बदहवास हैं।

Post a Comment

0 Comments