विज्ञापन के लिए संपर्क

शिक्षिका के नजदीकी पर ही घूम रही हत्या के शक की सूई

मऊ : आजमगढ़ जनपद के थाना कंधरापुर के बस्ती निवासी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका गीता पांडेय की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। शिक्षिका के किसी नजदीकी पर हत्या करने की शक की सुई घूम रही है। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर पुलिस ख्वाजाजहांपुर स्थित शिक्षिका के घर पहुंची और ताला खोलकर एक-एक बिदुओं की जांच की।

2017-18 में शिक्षका पद से सेवानिवृत्त होने के बाद आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र की बस्ती निवासी गीता पांडेय ने बलिया मोड़ स्थित ख्वाजाजहांपुर में जमीन खरीदकर मकान बनवाया। उनकी तीन बेटियां हैं। वह यहां दो वर्षों से अकेली रह रही थीं। रविवार की सुबह नौ बजे व दोपहर दो बजे उनकी दूसरे नंबर की बेटी भव्या से बात हुई। इसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। रात नौ बजे भव्या ने बड़ी बहन प्रज्ञा से यह बात बताई। मां से बात नहीं हो पाने को लेकर भव्या काफी परेशान थी और रात को ही घोसी के टड़ियांव से मां के घर आ गई। यहां देखा तो गेट पर बाहर से ताला लगा था। अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की पर कोई पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह तक मां के दोनों मोबाइल फोन स्वीच आफ मिले तो उनकी बेटियां घर आ गई। इसके बाद कोतवाली पहुंच बेटियों ने पूरा माजरा पुलिस को बताया। दोपहर में जब पुलिस मौके पर पहुंची और बेटियों के सामने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जब पुलिस उनके शयनकक्ष में गई तो देखा कि वहां सामान अस्त-व्यस्त है। बेड पर गद्दा-रजाई रखा था। शक होने पर पुलिस ने घर के कोने में रखे बड़े लोहे के बाक्स का ताला तोड़ा उसमें कपड़े के नीचे शिक्षिका का शव मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों के अनुसार अध्यापिका के गले से सोने की चेन, बाली तथा अंगूठी समेत अन्य आभूषण गायब हैं। वहीं एक माह पूर्व लगाया गया एलसीडी भी हत्यारे अपने साथ उठा ले गए । उधर मंगलवार की दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शिक्षिका के शव का दोहरीघाट पर दाह संस्कार कर दिया गया। शिक्षिका की हत्या में प्रथम दृष्टया किसी परिचित का ही हाथ दिख रहा है। इसकी तस्दीक वहां पर मिले चाय के तीन प्याले गवाही दे रहे हैं। पुलिस हर बिदुओं की जांच कर रही है। शिक्षिका के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस प्रापर्टी आदि बिदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का राजफाश कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments