विज्ञापन के लिए संपर्क

तीन निर्विरोध निर्वाचित, छह ब्लाकों में कल पड़ेंगे वोट

मऊ : क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में रानीपुर व कोपागंज में निर्विरोध निर्वाचन होने से ये सीटें भाजपा के पाले में चली गई हैं, वहीं घोसी में सपा ने अपनी लाज बचाई है। शुक्रवार को नाम वापसी के दिन घोसी में जहां भाजपा के प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस लिया इसकी वजह से सपा की जीत तय हो गई। वहीं कोपागंज में सपा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके पूर्व नामांकन के दिन ही रानीपुर में केवल भाजपा के प्रत्याशी ने नामांकन किया था। इससे यहां निर्विरोध निर्वाचन तय था। शुक्रवार को नाम वापसी के दिन 13 दावेदारों के पर्चा वापस ले लेने से परदहा, बड़रांव, रतनपुरा, दोहरीघाट व फतहपुर मंडाव ब्लाक में केवल दो-दो प्रत्याशियों के होने से यहां आमने-सामने की लड़ाई है। वहीं केवल मुहम्मदाबाद गोहना में भाजपा, सपा व निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होगा। शनिवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे के मध्य वोट डाले जाएंगे। तीन बजे के बाद मतगणना कर जीत की घोषणा की जाएगी। मतदान को लेकर सभी संबंधित ब्लाकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments