विज्ञापन के लिए संपर्क

UP:- बीते 24 घंटे‌ में प्रदेश में कोरोना से सिर्फ एक मौत,133 मिलें संक्रमित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। यह मरीज इटावा का है। बीते दो दिनों में मौत का आंकड़ा बहुत तेजी से घटा है। इससे पहले बीते गुरुवार व बुधवार को क्रमश: चार और तीन रोगियों की मौत हुई थी। साढ़े चार महीने पहले 16 फरवरी को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़ता गया। अब फिर इसमें काफी गिरावट आ रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 133 नए रोगी मिले। 2.70 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.04 प्रतिशत हो गया है। शुक्रवार को लखनऊ में भी मरीजों की संख्या घटकर 200 के नीचे पहुंच गई। अब सभी जिलों में इससे कम मरीज हैं। वहीं 60 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं। अब तक कुल 17.06 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.81 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। अब सक्रिय केस 2560 हैं।

Post a Comment

0 Comments