विज्ञापन के लिए संपर्क

समाधान दिवस में आए 105 मामलों में मात्र 11 का निस्तारण

मऊ : जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर शनिवार को सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 105 मामले आए। इसमें मात्र 11 का ही निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने थाना घोसी व कोपागंज पर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। समाधान दिवस में थाना चिरैयाकोट में कुल आठ प्रार्थना पत्र आए। इसमें मात्र एक को निस्तारित किया गया। इसी प्रकार थाना दक्षिणटोला में आठ के सापेक्ष एक, दोहरीघाट में नौ के सापेक्ष तीन, घोसी में 14 के सापेक्ष शून्य, हलधरपुर में आठ के सापेक्ष चार निस्तारित, कोपागंज में कुल 18 के सापेक्ष शून्य मामले निस्तारित हुआ। नगर कोतवाली में मात्र एक प्रार्थना पत्र के सापेक्ष शून्य, मधुबन में तीन के सापेक्ष शून्य, थाना मुहम्मदाबाद गोहना में 14 के सापेक्ष एक, रानीपुर में कुल 14 के सापेक्ष एक, सरायलखंसी में छह के सापेक्ष शून्य तथा रामपुर थाने पर कुल दो प्रार्थना पत्र के सापेक्ष शून्य मामले निस्तारित हुए।

Post a Comment

0 Comments