विज्ञापन के लिए संपर्क

खतरे से महज 22 सेमी नीचे सरयू का जलस्तर

मधुबन (मऊ) : सरयू नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। बीते 24 घंटे में हाहानाला पर नदी के जलस्तर में केवल दो सेंटीमीटर का उछाल देखा गया है। गुरुवार की शाम चार बजे हाहानाला पर जलस्तर 66.09 मीटर था जो खतरे के निशान यानि 66.31 मीटर से 22 सेंटीमीटर नीचे है। कई संपर्क मार्ग और हजारों एकड़ किसानों की फसल अब भी जलमग्न है।

नदी का पानी भरने से तहसील क्षेत्र के देवारा में बसे बिदटोलिया, धूस, खैरा देवारा, हरिलाल का पूरा, मनमन का पूरा, बैरीकंठा जैसे दर्जनों गांव में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने से या तो लोगों को पानी के बीच से हो कर गुजरना पड़ रहा है या आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। खेतों में पानी भर जाने से पशुओं के लिए चारे का संकट आ खड़ा हुआ है। वहीं देवारा के बिदटोलिया गांव के पास नदी की कटान मंगलवार की रात से काफी धीमी हो गई है। कभी-कभी इस गांव की भूमि का कुछ भाग कट कर नदी में विलीन हो जा रहा है। कटान की रफ्तार धीमी होने से गांव में कुछ राहत तो है मगर जलजमाव बड़ी समस्या बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments