विज्ञापन के लिए संपर्क

चिरैयाकोट में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

चिरैयाकोट (मऊ) : कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी नगर के कुछ दुकानदारों क ो सड़क किनारे कब्जा जमाए रखना भारी पड़ गया। गुरुवार को दल-बल के साथ पहुंचे नगर पंचायत के ईओ मनोज कुमार ने अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़वाया। अभियान के दौरान आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर भी अतिक्रमण किए दर्जनों घरों के सामने का बारजा आदि तोड़ा गया। इस मामले में ईओ ने अतिक्रमण करने वाले चिह्नित दुकानदारों को कई बार चेतावनी व नोटिस दी थी।

नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण पर पूर्व में नापी कर निशान भी लगाया गया था। 10 दिन पहले नगर पंचायत ने सड़क किनारे बने कुछ चबूतरों और छप्पर को बुलडोजर से तोड़वाया था। वहीं बाकी दुकानदारों को एक सप्ताह की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इसके बाद भी लोग नहीं माने और सड़क पर अपना कब्जा बरकरार रखा। नगर पंचायत ने मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर बने चबूतरों व दीवारों को बुलडोजर से तोड़ दिया। ईओ मनोज कुमार ने बताया कि बाजार में लाउडस्पीकर सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सभी दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी थी। इसके बाद भी कुछ दुकानदार सड़क से अपनी सीढियां व छप्पर हटाने को तैयार नहीं थे। मालूम हो कि एक माह पूर्व नगर का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले भारी जाम में फंस गए थे। इस दौरान नगर में कोरोना प्रोटोकाल का पालन होता नहीं दिखाई दिया। इससे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नाराज हुए। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करवाने का आदेश दिया था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन धड़ाधड़ अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments