विज्ञापन के लिए संपर्क

मुख्तार गिरोह का बता जाबकार्ड धारक ने प्रधान से मांगी फिरौती

कोपागंज (मऊ) : कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवां गरीबपुर के प्रधान सुनील कुमार ने शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खंड विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम को पत्रक सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रधान ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी गिरोह का अपने आप को बता गांव के ही जाबकार्ड धारक ने हर माह पांच हजार रुपये की मांग की है और इसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिया है।
सरवां गरीबपुर के प्रधान सुनील कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है आरोपित मनरेगा का जाब कार्ड धारक हैं। वह पिछले कुछ दिनों से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बार-बार धमका रहा है कि मेरे जाबकार्ड के रुपये भेज देना। कहता है कि जब तक तुम्हारी प्रधानी रहेगी, तब तक जाबकार्ड पर तुम्हें रुपया भेजना पड़ेगा। इसके अलावा पांच हजार रुपये हर महीने फिरौती भी देनी होगी। यदि ऐसा नहीं किया तो तुम्हारे खिलाफ जनसूचना मांग कर परेशान करुंगा और इससे भी नहीं मानोंगे तो अपने आदमियों से तुम्हें उठवा लूंगा। प्रधान ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बताया है कि धमकी देने वाला कार्डधारक अपने को जेल में बंद मुख्तार अंसारी के गिरोह का आदमी बताता है। प्रधान ने बताया कि है आरोपित 2015 से 2018 के बीच ब्लाक क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायतों में किए गए सरकारी कार्यों का जवाब जनसूचना से मांगा था। वह यही प्रक्रिया मेरे साथ भी कर रहा है और न करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए तरह-तरह की धमकियां देते हुए जान मारने की भी धमकी दे रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments