विज्ञापन के लिए संपर्क

खतरे‌ के‌ निशान‌ से पार हुई‌ सरयू

मऊ : नेपाल से दो दिनों में लगभग छह लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोमवार को सरयू नदी दोहरीघाट के गौरीशंकर घाट पर लाल निशान 69.90 मीटर को पार कर पांच सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। दोहरीघाट क्षेत्र के निचले इलाकों के लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ व बारिश के पानी से घिरने लगे हैं। मधुबन तहसील क्षेत्र में नदी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि हाहानाला पर नदी अभी खतरा बिदु से एक मीटर नीचे है लेकिन आधा दर्जन गांवों में नदी का पानी फैलने लगा है। नदी के मुहाने पर स्थित बिदटोलिया गांव में एक पखवारे बाद रविवार की रात से एक बार फिर कटान शुरू हो गई है।

Post a Comment

0 Comments