विज्ञापन के लिए संपर्क

अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र फैक्टी का पर्दाफाश, भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित पिस्टल व शस्त्र बनाने के भारी मात्रा मे उपकरण बरामद

मऊ पुलिस/एसटीएफ गोरखपुर/एसटीएफ बिहार के संयुक्त प्रयास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया, जिसमे 09 अभियुक्तो की गिरफ्तारी करते हुए मौके से निर्मित पिस्टल, तमंचा तथा अर्द्धनिर्मित पिस्टल व भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण की बरामदगी करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।
आपको बता दे कि मुहल्ला प्यारेपुरा थाना दक्षिण टोला, मुहल्ला रघुनाथपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ,एसटीएफ गोरखपुर/एसटीएफ बिहार एवं जनपदीय पुलिस मऊ द्वारा संगठित अपराध व अपराधियो के विरूद्ध एवं अवैध शस्त्रो के निर्माण व तस्करी करने वाले गिरोहो के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, अर्न्तप्रांतीय अवैध शस्त्रो के तस्कर, अवैध शस्त्रो के निर्माण की फैक्ट्री का संचालन/अवैध शस्त्रो का निर्माण कर आपराधिक गिरोहो को सप्लाई करने का अवैध कार्य मऊ शहर मे किया जा रहा है मुखबिर द्वारा बताये गये स्थानो पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी की गयी ।
वही अभियुक्तों से पूछने पर जानकारी मिली कि तनवीर व तबरेज उपरोक्त आपस मे सगे भाई है तथा सगी दो बहनो से एक ही परिवार मे विवाहित है (रिश्ते मे साढू है) तथा मूल रूप से मुंगेर बिहार के रहने वाले है वर्तमान समय मे जनपद मऊ शहर मे मुहल्ला क्रमशः रघुनाथपुरा व प्यारेपुरा मे अपना निजी मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है तथा अवैध शस्त्र के निर्माण हेतु कच्चा माल कोलकाता से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तथा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से लाते है। 
उपरोक्त दोनो अभियुक्त अपने-अपने घरों पर तनवीर द्वारा स्वयं तथा परवेज के साथ मिलकर तथा तबरेज के घर पर अभियुक्तगण रिजवान व खालिद, लियाकत उपरोक्त द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की मशीने लगाकर अवैध शस्त्र व उसके पार्टस निर्मित किये जा रहे थे तथा अभियुक्त रिजाउलहक निवासी मुंगेर उपरोक्त द्वारा 20-20 का पैकेट बनाकर प्रति अर्द्धनिर्मित शस्त्र का 3500 रूपये प्रति शस्त्र की दर से भुगतान कर मुंगेर ले जाकर सोनू उर्फ सज्जाद निवासी मुंगेर व अन्य को 6500 रूपये प्रति शस्त्र की दर से सप्लाई करते थे, सज्जाद व अन्य सहयोगियो द्वारा पूरी तरह से अवैध शस्त्र (पिस्टल, तमंचा) तैयार कर प्रति पिस्टल 25-30 हजार रूपये मे बेचा जाता था ।  
   आपको बता दे कि अभियुक्तगण तनवीर, तबरेज, रियाजुल, खालिद, रिजवान, परवेज व उनकी गिरफ्तारशुदा महिलाये सभी मुंगेर बिहार के रहने वाले है तथा कुछ वर्षो से मऊ शहर मे रहकर अवैध शस्त्रो का कारोबार संगठित गिरोह के रूप मे कर धनार्जन कर रहे थे। अभियुक्त तनवीर आलम के विरूद्ध पूर्व मे थाना कोतवाली मऊ मे मु0अ0सं0-1857/2011 धारा-3/5/7/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ मे मु0अ0सं0 149/21 धारा 3/5/7/25/25(1)(क क)/25(7)/25(8) ,26(1)(2)/35 आर्म्स एक्ट एवं 34/120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है 

Post a Comment

0 Comments