विज्ञापन के लिए संपर्क

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन अलर्ट

मऊ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। अति संवेदनशील जनपद को लेकर शहर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती जहां की गई है वहीं तहसीलों में एसडीएम को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शहर के आठ संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं। श्रीकृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वर्तमान में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह शून्य के बराबर है। इसके बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाना है। इसके लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शहर के प्रमुख स्थानों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया है। शहर के हट्ठी मदारी पर तहसीलदार सदर संजीव कुमार यादव, पुलिस बूथ चौक पर सहायक अभियंता नलकूप शकील अहमद, पुलिस बूथ संस्कृत पाठशाला पर जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, औरंगाबाद चौक पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह, मिर्जा हादीपुरा वित्त एवं लेखाधिकारी मु. करीम, पुलिस बूथ मुंशीपुरा तिराहा पर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी अश्वनी कुमार और अस्तूपुरा पर आबकारी निरीक्षक सदर पुंकेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी उपजिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराएंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट केहरी सिंह, सीआरओ हंसराज, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय स्थापित कर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराएंगे। इसके अलावा जोन प्रथम मिर्जा हादीपुरा से संस्कृत पाठशाला तक जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, जोन द्वितीय संस्कृत पाठशाला कोतवाली मऊ तक उपजिला मजिस्ट्रेट सदर जयप्रकाश यादव की लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments