विज्ञापन के लिए संपर्क

शहीदों के बलिदान पर नतमस्तक जिला प्रशासन

मधुबन (मऊ) : काकोरी कांड की बरसी पर सोमवार को तहसील क्षेत्र के कठघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित अमृत महोत्सव में शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और योगदान को लोगों ने याद किया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया। वहीं, शहीदों एवं सेनानियों के स्वजनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे कार्यक्रमों के जरिए ही हम शहीदों की कृतियों को जीवंत रख सकते हैं। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रतिनिधि शिवप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि देश को आजाद कराने में अतुलनीय योगदान करने वाले शहीद व सेनानियों की स्मृति में प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है। सरकार शहीदों के त्याग और बलिदान को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए चौरीचौरा शताब्दी वर्ष मना रही है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। संचालन अनिल मिश्र ने किया। सीडीओ रामसिंह वर्मा, उपजिलाधिकारी लाल बाबू दुबे, सीओ अमित कुमार सिंह, तहसीलदार राहुल गुप्त, बीडीओ वीके सिंह, राधेश्याम सिंह, बबलू ठठेरा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments