विज्ञापन के लिए संपर्क

जिलाधिकारी कार्यालय का अधिवक्ताओं ने किया घेराव

मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना एसडीएम व अधिवक्ता के बीच विवाद तूल पकड़ता दिखा। सैकड़ों की तादाद में बुधवार को दीवानी व कलेक्ट्रेट व तहसील के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। अधिवक्ताओं से बातचीत में जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि ट्रेनिग पर गए एसडीएम के आते ही आशुतोष राय को मुहम्मदाबाद गोहना से हटा दिया जाएगा। इस आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने आठ सितंबर तक के लिए धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के एसडीएम आशुतोष कुमार राय की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध तहसील बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद, तहसील सदर बार तथा सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता दीवानी कचहरी के पुस्तकालय भवन में इकट्ठा हुए। अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में प्रशासन व एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गए। अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद द्वारा तैयार ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में एसडीएम के विरुद्ध अधिवक्ता के साथ अमर्यादित आचरण के लिए एफआइआर दर्ज करने तथा उनके ट्रांसफर की मांग गई है। वार्ता के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीएम मुहम्मदाबाद ट्रेनिग पर हैं और ट्रेनिग से आने के बाद उस पद पर मुहम्मदाबाद नहीं जाएंगे। तत्पश्चात सभी अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पुस्तकालय भवन में इकट्ठा हुए और जिलाधिकारी के सकारात्मक रवैए का स्वागत किया तथा दीवानी बार के महामंत्री अजय कुमार सिंह की अपील पर चार दिन तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्ट्रेट बार के पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि आठ सितंबर तक अमल नहीं हुआ तो अधिवक्ता फिर आंदोलन को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments