विज्ञापन के लिए संपर्क

कोविड के केस कम होने के बाद यूपी में बढ़ा डेंगू और वायरल का कहर, सरकार ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड संक्रमण (Coronavirus) का प्रकोप काम हुआ तो अब डेंगू (Dengue) और वायरल कहर बरपा रहा है. इन हालात पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए हैं. डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गहन स्वच्छता और जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं.


बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना
सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की संभावना है. कई जिलों में लोग वायरल बुखार से प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में सर्विलांस को और बेहतर किए जाने की जरूरत है. सीएम ने आगामी 7 से 16 सितंबर तक प्रदेश व्यापी सर्विलांस कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित या कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करेंगे. 45 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की एक भी डोज नहीं ली है, उनकी सूची बनाई जाएगी. इस संबंध में सर्विलांस कर्मियों का विधिवत प्रशिक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Post a Comment

0 Comments