विज्ञापन के लिए संपर्क

सीएम के संभावित आगमन को लेकर टला वैवाहिक कार्यक्रम

मऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 15 सितंबर को होने वाला शादी कार्यक्रम टाल दिया गया है। अब यह शादी समारोह 25 सितंबर को किया जाएगा। पहले यह तिथि 15 सितंबर को जिला पंचायत कार्यालय के प्रांगण में होना निर्धारित की गई थी। अब वैवाहिक कार्यक्रम की सारी तैयारियों पर ग्रहण लग गया है। विभाग के अफसर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी करने में जुटे हुए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़े लोगों के बेटियों की शादी के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जनपद में पूरी तरह से परवान चढ़ रही है। मार्च माह में 72 जोड़ों की शादी के बाद अब सितंबर माह में भी 125 जोड़ों की शादी के लिए प्रशासन की तरफ से हरी झंडी प्रदान कर दी गई थी। इसके तहत जिला पंचायत कार्यालय सभागार में आगामी 15 सितंबर को तिथि निर्धारित कर दी गई थी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही थीं। इसके लिए सामानों के आर्डर भी दिए जा रहे थे। शादी की सारी रस्म की सामानें भी खरीदी जा रही थी। बीस बीच अचानक मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना बुधवार को प्रशासन तक पहुंच गई। इसके बाद प्रशासन पूरी तरह हॉफने लगा हैं। आननफानन जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बैठक सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी। अब शादी की तैयारियों पर पूरी तरह से विराम लग गया। प्रशासन शादी समारोह व मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर उहापोह में पड़ गया। आखिरकार शनिवार को जिलाधिकारी ने अपना फैसला बदल दिया और इसकी तिथि 15 सितंबर से 25 सितंबर निर्धारित कर दी गई है। अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद शादी समारोह की तैयारियां की जाएंगी। फिलहाल समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अब मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि शादी कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने टाल दिया है। अब 25 को शादी समारोह होगा। मुख्यमंत्री के जाने के बाद शादी के कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments