विज्ञापन के लिए संपर्क

जेसीबी से नाली खोदने पर ग्रामीणों का हंगामा, रोका कार्य

मऊ:- परदहां ब्लाक के सरवां गांव के मुस्लिम बस्ती में जेसीबी से नाली खोदाई को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस दौरान उत्तेजित लोगों ने बलपूर्वक कार्य रोक दिया। एसडीएम ने आश्वासन पर कार्य शुरू कराया गया।
मुस्लिम बस्ती में विगत 50 साल से जल निकासी एवं जल जमाव का विवाद चल रहा था। गांव निवासी एवं शिकायतकर्ता दीपक कुमार मौर्य, राजेंद्र मौर्य एवं अनिल मौर्य ने जल निकासी एवं जलजमाव से निजात हेतु खंड विकास अधिकारी परदहां डा. हर्षिता तिवारी एवं सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव एवं जिला अधिकारी अमित बंसल को कई बार शिकायत पत्र देकर लोग हार थक गए थे। इसको लेकर कई बार गांव में चौपाल बैठक भी कराई गई। बैठक में समझौता के दौरान लोग सहमत भी हो गए। कुछ गांव के दबंग नाला पर कब्जा कर रखे हैं, जो रोक लगा देते हैं। इससे सैकड़ों घरों का पानी बीच सड़क पर बहता था। गंदे पानी से होकर लोगों की आवागमन दिनचर्या बन गई थी। यह सिलसिला 50 सालों से चलता आ रहा था। रविवार को ग्राम प्रधान बच्चे लाल एवं ग्राम सचिव प्रेम शंकर यादव ने जेसीबी द्वारा गंदा पानी निकासी के लिए जैसे ही कार्य शुरू कराया तभी गांव के गुड्डू मौर्या एवं आरबी कुमार ने पहले पुलिया निर्माण कराने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर 112 नंबर पुलिस घंटों मान मनौवल किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव से फोन पर बात किया एसडीएम सदर ने तत्काल जल निकासी हेतु खोदाई के दौरान जगह-जगह दर्जनों पुलिया लगाने का आश्वासन देते हुए नारा निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया।

Post a Comment

0 Comments