विज्ञापन के लिए संपर्क

तमसा के जलस्तर में उफान, तटवर्ती मुहल्लों में घुसा पानी

रुक-रूक हो रही बारिश के कारण तमसा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। तमसा नदी का पानी बंधे के नीचे बने रेगुलेटर से निकलकर मुहम्मदाबाद गोहना नगर में बढ़ने लगा है। यह देख तट पर बसे लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। नदी के उत्तर तरफ बंदीघाट सहित कई गांव में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
तमसा नदी का जलस्तर दक्षिण तरफ मुहम्मदाबाद गोहना नगर के बंधे के नीचे पुल के पास, रामघाट एवं राजघाट के बीच में बने रेगुलेटर से नदी का पानी वापस आने से नगर के मुहल्लों में जलजमाव होने लगा है। हाल यह है कि तमसा नदी का पानी बढ़कर लगभग 200 मीटर तक फैल गया है। जिससे नदी के किनारे बसे महरुपुर पश्चिमी, रसूलपुर, खराटी, बरईपुर के सैकड़ों घरों में नदी का पानी घुसने लगा। जिससे बहुत से लोग नदी के किनारे स्थित अपने घर को छोड़कर अपने पुराने घरों को पलायन कर रहे हैं। मदरसा फैजुल उलूम, कई मस्जिद भी बाढ़ के जद में आ गए हैं। नदी के किनारे बने रेगुलेटर से निकलकर पानी धीरे-धीरे नगर के तरफ बढ़ने लगा जिससे आस-पास के लोगों को इस जलजमाव से अनेक प्रकार की दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। इसी तरह कस्बे से निकलने वाला बरसात का पानी नदी में नहीं जा पा रहा है। जिसका मुख्य कारण यह है कि अब नदी का पानी वापस नगर में आने लगा है। इस स्थिति में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Post a Comment

0 Comments