विज्ञापन के लिए संपर्क

तीन अर्न्तजनपदीय शातिर अपहरण कर्ता गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कब्जे से अपहण मे प्रयुक्त  एक बोलेरो चार पहिया वाहन व एक अदद मोटरसाइकिल व पिस्टल ,तमंचा व कारतूस बरामद

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन मे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल महोदय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.09.2021 को 4.40 बजे शाम को फूलमती पब्लिक स्कूल के पास तिराहा बहद ग्राम जसड़ा पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो व एक अदद मोटरसाइकिल से सेचुई की तरफ से आ रहे  बदमाशो को रुकने का इशारा किया गया तो पॉचो बदमाश अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस बल द्वारा ललकारा गया तो बदमाशो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर लक्ष्य करके फायर किया पुलिस बल सिखलाये हुए तरीके से हिकमत अमली का प्रयोग कर फूलमती पब्लिक स्कूल के पास तिराहा पर आड़ लेकर किसी तरह अपनी जान बचायी तथा साहस का परिचय देते हुए उक्त तीनो बदमाशो को फूलमती पब्लिक स्कूल के पास तिराहा पर ही गिरफ्तारी कर लिया गया । तीनो ने अपना नाम क्रमशः 1.राहुल राम पुत्र रामदरश राम सा0 रामपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हालपता ग्राम टडवा टप्पा (अभियुक्त के नाना का घर) थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर   2. खरविन्द कुमार उर्फ अमित पुत्र टिल्ठू ग्राम ट़डवा टप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर 3.  अमित चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान निवासी टड़वा टप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद  गाजीपुर तथा दो अभियुक्त भागने मे सफल रहे जिनका नाम लकी व गुलशन निवासी थाना क्षेत्र मधुवन बताया इनके कब्जे से दिनांक 22.09.2021 को कुण्डा सरीफ नहर पुलिया के पास फिरौती हेतु अपृह्त रामशब्द सिंह पटेल के अपहरण मे प्रयुक्त बोलेरो UP 50 BX 0981   व एक अदद हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस  मोटरसाइकिल UP 54 AJ 8381 व एक पिस्टल  व  तमन्चा  व कारतूस बरामद हुआ । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ दिनांक 22.09.2021 को  कुण्डा सरीख नहर पुलिया के पास फिरौती हेतु रामशब्द सिंह पटेल का असलहे के  बल पर   फिरौती हेतु अपहरण कर लिया था । जिसके सम्बन्ध मे थाना मधुवन  पर मु0अ0सं0 471/2021 धारा 364ए भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।  ज्ञातव्य है कि उपरोक्त बदमाशो द्वारा आज 22.09.21 को समय 6.00 बजे प्रातः रामशब्द सिंह पटेल का अपहरण कर लाकर ग्राम  टड़वा टप्पा मे अभियुक्त राहुल ने अपने मामा के ट्यूबेल पर गाडी खड़ी करने के स्थान पर बोलेरो मे ही बांध कर  बेहोश कर रखा गया था । किसी तरह मौका पाकर अपृह्त ने होश आने पर अपने को छुडा कर भाग कर ग्राम धनबाउर पहुँचा और उसने अपनी आप बीती  व स्थान अपने लड़के को जरिये टेलीफोन बताया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मु0 बाद गोहना , प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट , एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा मय टीम  के  तत्काल ही ग्राम धनबाऊर पहुँच कर पीडित को सुरक्षित किया गया व पीडित से बातचीत पूछताछ के क्रम मे  ग्राम ट़डवा टप्पा (जहां पर पीडित को ऱखा गया था ) पहुँच कर अभियुक्तो के बारे मे जानकारी एकत्र कर मुखविरो को मामूर कर व उनकी सूचना व वैज्ञानिक विधियों को प्रयोग करते हुए अभियुक्त गण को  08 घण्टे  के अंदर ही गिरफ्तार कर  फिरौती हेतु अपहरण की घटना का अनावरण करते हुए अपृह्त की बरामदगी भी की गयी है,   अभियुक्तो के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त................................. 
1.राहुल राम पुत्र रामदरश राम सा0 रामपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हालपता ग्राम टडवा टप्पा (अभियुक्त के नाना का घर) थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर   
2.  खरविन्द कुमार उर्फ अमित पुत्र टिल्ठू ग्राम ट़डवा टप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर 
3.  अमित चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान निवासी टड़वा टप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद  गाजीपुर 


वांछित अभियुक्त का नाम...........................
1. लकी  
2. गुलशन  निवासीगण थाना क्षेत्र मधुवन जनपद मऊ 

बरामदगी................. 

1. मु0अ0सं0 471/21 धारा  364ए  IPC  मे प्रयुक्त  एक अदद बोलेरो UP 50 BX 0981, एक अदद मोटर साइकिल UP54AJ 8381 सुपर स्पेलेण्डर प्लस 
2. एक अदद पिस्टल मय कारतूस 32 बोर ,  व नाजायज तमंचा 

गिरफ्तार करने वाली टीम...................

1.श्री अविनाश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
2.श्री विमल प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान थाना मधुवन जनपद मऊ 
3. उ0नि0 श्री अमित मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम मय सर्विलान्स टीम, व स्वाट टीम मऊ जनपद मऊ

Post a Comment

0 Comments