विज्ञापन के लिए संपर्क

मिर्जाहादीपुरा चौक पर लगाया जाम, दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

मऊ : किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार का भारत बंद बेअसर रहा। हालांकि इसमें नगर क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर तैनात पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को पुलिस लाइन ले आई है। उधर, घोसी में जनवादी किसान सभा ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध किया। हालांकि शहर से लेकर गांव तक बंदी का असर नहीं दिखा। बाजारों में दुकानें खुली रहीं, सड़कों पर रोज की भांति ही आवागमन होता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।
किसान विरोधी तीन कानून, कृषि उपज की लागत से डेढ़ गुना एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी, निजीकरण के विरुद्ध श्रमिक विरोधी लेबर कोर्ट को रद्द करने व बढ़ती महंगाई के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भारत बंद कार्यक्रम के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के मिर्जाहादीपुरा चौक पर लाल झंडा लेकर इकट्ठा हुए। इस दौरान कार्यकर्ता दुकानें बंद कराने लगे। इसी बीच सीओ सिटी धनंजय मिश्रा मय फोर्स पहुंचे और रोका। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी होने लगी। इस पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को आगे बढ़ने से रोका। गुस्से में कार्यकर्ता मिर्जाहादीपुरा चौक के बीच सड़क पर बैठ गए और जाम कर दिया। यह देख और अधिक पुलिस मौके पर बुला ली गई। पुलिस किसान सभा के राज्य सचिव रामकुमार भारती, रामसोच यादव, शेख हिसामुद्दीन, गुफरान अहमद, बसंत कुमार, रामजी सिंह, रामू मास्टर, शमशुल हक चौधरी, फखरे आलम, सुभाष आदि दो दर्जन से अधिक आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिसलाइन ले गई

Post a Comment

0 Comments