विज्ञापन के लिए संपर्क

मुठभेड़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार

मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के पिपरसाथ गांव के सड़क के किनारे शनिवार की रात चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे बदमाशों पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान असलहा से लैस बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मुस्तैद पुलिस ने घेरकर असलहा सहित चोरी के सामान बरामद किए।
मुखबिर ने सूचना दिया कि पिपरसाथ गांव की सड़क के किनारे स्थित काली मंदिर के पास बाग में चोरी का सामान लिए हुए इकठ्ठा हैं तथा चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देख चार बदमाश फायर करते हुए भागने लगे लेकिन सभी पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वृंदावन थाना रसड़ा बलिया निवासी संजय यादव, पवन यादव तथा कुशुहा बुजुर्ग थाना रसड़ा बलिया निवासी अभिषेक भारती व रुस्तम कुमार बताया। तलाशी में संजय व पवन यादव के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर व एक-एक कारतूस, अभिषेक भारती के कब्जे से चाकू तथा चोरी की दो बैटरी, चार सीलिग फैन, एक फुटबाल, दो बैटमिटन रैकेट, दो कार्क, चार प्लास्टिक की कुर्सी एवं एक बाइक बरामद किया गया। बताया वे चारों मिलकर चोरियों को अंजाम देते थे। दिसंबर 2020 में ग्राम चकरा में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चुराया था तथा उसी रात रास्ते में आते समय जमीन सहरुल्ला में खड़ी आटो की बैटरी चुराए थे। दतौड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय से पंखा, विद्युत बोर्ड, थाली, गिलास, कुर्सी, गैस, चूल्हा, बाल्टी, व खेल सामग्री, सीलिग फैन, कुर्सियां व खेल सामग्री विद्यालय से चोरी के हैं। शेष सामान रेलवे स्टेशन रतनपुरा के बाहर एक अंजान आदमी को 2000 रुपये में बेच दिए थे।

Post a Comment

0 Comments