विज्ञापन के लिए संपर्क

भीटी चौराहे से सहादतपुरा तक हटाया गया अतिक्रमण

सीएम के हाल में संभावित दौरे के मद्देनजर शहर में आए दिन जाम से आम लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से हाईवे के किनारे किए गए अतिक्रमण हटाया गया। शहर में हाईवे के किनारे किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को भी प्रशासन ने हटवाया। सुबह से शाम तक अतिक्रमण हटाया जाता रहा। नगर के भीटी चौराहे से लेकर गाजीपुर तिराहे की ओर सहादतपुरा तक कैरियर कोचिंग के पास तक हाईवे के किनारे गए अतिक्रमण को अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व, नगरपालिका और बिजली विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से हटाया गया। अभियान के तहत हाईवे के किनारे गाड़े गए बोर्ड, पोस्टर बैनर, गुमटियां गिट्टी बालू, चाय की दुकानों की भट्ठियां आदि हटाए गए। इस दौरान निजामुद्दीनपुरा,भीटी और सहादतपुरा मुहल्लों में बिजली की सप्लाई बाधित रही। अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह ने सुबह दस बजे ही भीटी चौराहे पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान संभाल ली। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान,सीओ सिटी धनंजय मिश्र, ईओ नगरपालिका दिनेश कुमार, कोतवाल डीके श्रीवास्तव , भीटी पुलिस चौकी प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी पुलिस कर्मी और नगरपालिका कर्मी जेसीबी और मजदूरों के साथ आ डटे। अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने भीटी चौराहे से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। हाईवे के पटरी से लेकर सरकारी भूमि में गड़े पोस्टर बैनर और बोर्ड के खंभे जेसीबी से उखड़वाए गए। एडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान गाजीपुर तिराहे तक चलाया जाएगा। उन्होंने इस बीच सड़क की पटरी पर बालू गिट्टी और अन्य सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे स्वयं अपना सामान सरकारी जमीन से हटा लें।

Post a Comment

0 Comments