विज्ञापन के लिए संपर्क

खाद्य विभाग ने छापेमारी कर लिए सात नमूने

मऊ : दूषित मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान मिलावट के संदेह में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल सात नमूने खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने के लिए संग्रहित किए गए। खाद्य विभाग की लगातार छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

संग्रहित किए गए नमूने सरया रघुनाथपुर स्थित मिठाई के निर्माण स्थल बाबा फूड प्रोडक्ट्स से ममता चौबे से खाझा मिठाई का नमूना, सरया रघुनाथपुर मिठाई के निर्माण स्थल बाबा फूड प्रोडक्ट्स से ममता चौबे से लिक्यूड ग्लूकोज का नमूना, फिरोजपुर स्थित मिठाई के निर्माण स्थल कृष इंटरप्राइजेज से जितेंद्र यादव से खाझा मिठाई का नमूना, रसूलपुर स्थित रामलाल के प्रतिष्ठान से फेन (खारी) का नमूना, चकौथ सुरजपुर स्थित प्रेमचन्द के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूना लिया गया। इसी प्रकार मझवारा बाजार स्थित शिवाजी मौर्या के प्रतिष्ठान से जीरा का नमूना, बाल निकेतन चौराहा स्थित सुबाष चन्द के प्रतिष्ठान से मूंगफली दाना का नमूना संग्रहित किए गए। नमूनों को राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत मिलावट सिद्ध पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव, दिनेश कुमार राय, बिदु पांडेय, जयहिद राम आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments