विज्ञापन के लिए संपर्क

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर स्व. डॉ राम कमल राय के पौत्र मऊ के विधु शेखर बने आईएएस

मऊ। शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ निशिथ राय के पुत्र व पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं भाजपा नेता उत्पल राय के भतीजे विधु शेखर के दूसरे प्रयास में ही आईपीएस अधिकारी बनने का समाचार मिलते ही परिजन सहित गांव वासी एवं शुभचिंतक गदगद हैं। लोगों ने विधु शेखर सहित परिजनों को फोन करके बधाइयां दी।
बताते चले कि मूल रूप से मझवारा के निवासी साहित्यकार एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर स्व. डॉ राम कमल राय के पौत्र विधु शेखर ने दूसरी बार में ही आईपीएस अधिकारी बनकर मऊ जनपद का मान बढ़ाया है। उनके इस सफलता पर सभी गदगद हैं। विधु शेखर नर्सरी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई लखनऊ के लामार्टिनियर कॉलेज से किये हैं। तथा इलाहाबाद से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बी टेक करने के बाद पेटीएम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैंपस सलेक्शन हुए थे। मन में इरादा कुछ और था दिमाग में करने का जुनून कुछ और था जिसको लेकर विधु शेखर ने पेटीएम की नौकरी मात्र 1 साल में ही छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के साथ ही श्री शेखर सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए। पिछले साल ही आईएएस की मुख्य परीक्षा दिया था लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाए। वे अपने धैर्य एवं दृढ़ संकल्पित इरादों की बदौलत मंजिल की ओर नजरे बैठाए रहे और दूसरे प्रयास में ही 173 वीं रैंक पाकर मऊ का मान-सम्मान बढ़ाया। पिता डॉक्टर निशीथ राय शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पूर्वानवास विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति रह चुके हैं। उनके बड़े पिता कैलाश नाथ राय पूर्व पीसीएस अधिकारी एवं चाचा उत्पल राय पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता है। उनके इस सफलता पर मझवारा सहित मऊ जनपद में लोगों में हर्ष की लहर है। सभी ने परिजनों को फोन करके बधाइयां दी।

Post a Comment

0 Comments