विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर प्रशासन अलर्ट

मऊ : डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसके लिए सभी एसडीएम व ईओ को फरमान जारी कर दिया गया है। गांव से लेकर नगर तक युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि गंदगी व जलजमाव कहीं न हो सके ताकि इनके लार्वा विकसित होकर संक्रमण न फैला सकें। यह जानकारी जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। जिलाधिकारी ने कहा अगर गंदगी है तो उसे तत्काल नगर पंचायत के ईओ व एसडीएम को सूचित करें। अगर समाधान नहीं किया जाता है तो सीधे उनके यहां संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि झाड़ियों में इसके लार्वा अक्सर छिपे रहते हैं। जानवरों आदि के जाने पर वह चिपक कर लोगों तक पहुंच जाते हैं इसलिए झाड़ियों की तत्काल सफाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का मरीज यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचता है तो प्राथमिक उपचार उसका जरूर करें। उसके बाद रेफर करने की स्थिति में हो तो करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसएन दुबे ने कहा कि दिन में भी मच्छरों से बचाने की क्रीम लगाकर रखें। शरीर को ढक कर रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। कूलर, गमले और टायर आदि में पानी एकत्र न होने दें। डेंगू के लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, ते•ा बुखार, मसूड़ों से खून बहना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी, डायरिया हैं। कहा कि जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ज्वर पीड़ित मरीजों के रक्त नमूनों की जांच, क्लोरिन की गोली का वितरण, ब्लीचिग पाउडर, नालियों में लार्वीसाइडल छिड़काव किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments