विज्ञापन के लिए संपर्क

Tamsa river mau:- भीटी में खतरे के निशान से महज 1.26 मीटर नीचे तमसा का जलस्तर

मऊ : पहाड़ी इलाकों में बारिश थमने के बाद सरयू का जलस्तर लगातार घट रहा है, तो वहीं तमसा नदी अब उफन रही है। मैदानी इलाकों में हो रही बारिश व पिछले दिनों हुई मूसलधार बारिश का पानी नदी में आने से तेजी से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इससे मऊ नगर व मुहम्मदाबाद गोहना नगर के सभी रेग्युलेटर बंद कर दिए हैं। बंधों सहित रेग्युलेटरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही जनपद के दक्षिणी छोर पर बहने वाली भैंसही व लेढ़ई नदी में भी उफान है। छोटी नदियों के उफान से समीप के किसानों के खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। गुरुवार को भी तमसा से पांच सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई।
अब तमसा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इससे निचले इलाकों में पानी फैल गया है। सुरक्षा की ²ष्टि से नदी के सभी 10 रेग्युलेटर बंद कर दिए गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत का महरुपुर, खराटी, रसूलपुर, शेखवाड़ा आदि मुहल्ले पानी से घिरने लगे हैं। वहीं बंदीघाट, अतरारी, धरहरा आदि समीपवर्ती गांव भी निशाने पर हैं। नगर के कस्बा चौक से नदी को जाने वाली सड़क पर कई फीट पानी जमा है। वहीं शेखवाड़ा मुहल्ले की इंटरलाकिग पर भी नदी का पानी चढ़ गया है। इसके साथ ही कोपागंज, परदहा, तथा रतनपुरा नदी से सटे गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जलस्तर बढ़ने से पानी धीरे-धीरे गांवों की तरफ बढ़ रहा है। गुरुवार को भीटी पीडब्ल्यूडी पुल पर खतरा बिदु 67.36 मीटर के सापेक्ष नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में पांच सेंटीमीटर बढ़कर 66.10 मीटर पर पहुंच गया। अभी भी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments