विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau News-50 किमी वाक रेस में कांस्य पदक हासिल कर अंजनी ने बढ़ाया मान

ब्लाक क्षेत्र के फतेहपुर गाव में बुधवार की शाम सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नेशनल स्टेडियम वारंगल तेलगाना में 14 से 18 सितंबर को आयोजित 60वां राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 50 किमी वाक रेस में आर्मी स्पोट्स आफ इंडिया की तरफ से नेशनल लेवल क्वालीफाई कर तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल करने वाले अंजनी का स्वागत किया गया।
फतेहपुर गाव निवासी अंजनी कुमार सिंह पुत्र रामनारायण सिह ने कांस्य पदक जीतने के बाद प्रथम बार अपने गाँव फतेहपुर आने के उपरांत उनके आवास पर बुधवार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीराम सोनकर ने अंजनी कुमार सिंह को मेडल पहनाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। क्षेत्र से आये हुए पूर्व सैनिकों ने भी अंजनी कुमार सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सूबेदार रामनाथ सिह,पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष जितेन्द्रनाथ दुबे, हरि चौहान,गौरीशंकर सिह, सभाजीत सिह, संजय तिवारी, सुरेश सिह, विनोद सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अजय मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments