विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- यूपी के बाद बिहार पीसीएस में दिव्यांशी ने लहराया परचम

बोझी (मऊ) : बड़रांव ब्लाक के टेघना निवासी व केदारनाथ इंटरमीडिएट कालेज के संस्थापक व प्रबंधक स्व राममूर्ति सिंह की पौत्री दिव्यांशी सिंह ने यूपी पीसीएस 2019 के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के पीसीएस परीक्षा 2019 में 306 वीं रैंक हासिल कर बीडीओ के पद पर चयनित हुई है। इसके पूर्व 2019 इनका पीसीएस में नायब तहसीलदार पद पर चयन हो चुका है। वर्तमान तैनाती बरेली में है। पिता उमेश सिंह तोमर लिपिक इंटर कालेज थलईपुर में कार्यरत हैं। प्राथमिक शिक्षा गांव से करने के बाद देव पब्लिक स्कूल मऊ से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया था। बीएचयू से स्नातक व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से भूगोल में एमए व इगन्नू दिल्ली से पीएचडी पूरा करने के साथ सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments