विज्ञापन के लिए संपर्क

Tamsa river Mau news:- 10 सेमी की वृद्धि के साथ खतरे के निशान के करीब पहुंचा तमसा का जलस्तर

मऊनाथ भंजन नगर के पास तमसा नदी का जलस्तर खतरा बिदु से महज कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रहा है। रविवार को जलस्तर 66.30 मीटर पर था जो रविवार को 10 सेंटीमीटर और ऊपर उठकर 66.40 मीटर पर पहुंच गया। जबकि इसी स्थान यानि भीटी पुल पर खतरा बिदु 67.33 मीटर पर बनाया गया है। पालिकाध्यक्ष तैय्यब पालकी ने बताया कि शहर के बाढ़ प्रभावित इलाके में लोग परेशान हैं। आधा दर्जन मोहल्लों का शहर से संपर्क टूट गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी सदर से वार्ता कर बाढ़ प्रभावित इलाके के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। इसके तहत जहां तत्काल नावों की व्यवस्था करने की बात की गई है, वहीं स्कूलों में शरणार्थी शिविर बनाकर बाढ़ पीड़ितों के खाने-रहने का इंतजाम करने की गुहार लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments