विज्ञापन के लिए संपर्क

Tamsa river Mau news:- 11 सेमी बढ़ा तमसा का जलस्तर,कई गांव डूबें

मऊ : लगातार बारिश से एक बार फिर नदियों ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। बारिश के चलते नदियों में उफान शुरू हो गया है। तमसा के जलस्तर में जहां 11 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई तो सरयू घटाव पर है। तमसा के तटवर्ती कई गांवों में तबाही का मंजर है।

सरयू पर बरसात के पानी से जलस्तर में फर्क नहीं पड़ता। यही कारण है कि दो दिनों की मूसलधार बारिश के बाद भी रविवार को नौ सेंटीमीटर का घटाव दर्ज किया गया। तमसा, भैंसही व लेढ़ई नदी ग्रामीण क्षेत्र में तबाही मचा रही हैं। तमसा अभी खतरा बिदु 67.36 मीटर के सापेक्ष 66.30 मीटर पर बह रही है। यह जलस्तर इस बारिश का सर्वाधिक है। इसके चलते मऊ नगर सहित मुहम्मदाबाद गोहना सर्वाधिक प्रभावित है।

Post a Comment

0 Comments