विज्ञापन के लिए संपर्क

Tamsa river mau news:- खतरे के निशान से महज 76 सेंटीमीटर दूर तमसा का जलस्तर,सभी रेग्यूलेटर बंद

मऊ : तमसा का जलस्तर लगातार बढ़ते जाने से पानी शहर में घुसने का खतरा मंडराने लगा है। बुधवार को तमसा नदी का जलस्तर 10 सेंटीमीटर और बढ़ जाने से ऐहतियातन तमसा में गिरने वाले शहर के सभी आठ नालों के रेग्युलेटर बंद कर दिए गए हैं। सिचाई एवं बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र पासवान ने बताया कि जलस्तर अब खतरे के निशान की ओर तिल-तिल कर बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर तटबंध टूटने के कई संभावित स्थानों एवं रेन कट पर निगरानी बढ़ाते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है।67.36 मीटर पर भीटी पुल में लगा है खतरे का निशान जबकि 66.60 मीटर तक नदी में जलस्तर पहुंच चुका है।नदी खतरा बिंदु से महज 76.00 सेंटीमीटर  दूर है।

Post a Comment

0 Comments