विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- कोटे की दुकान में बिक रही थी नकली एवं अपमिश्रित शराब

घोसी (मऊ) : आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार एवं पुलिस उपनिरीक्षक प्रताप नरायन ने शनिवार की दोपहर हमराही सिपाहियों संग गौरीडीह के कोटेदार के घर दबिश देकर नकली एवं अपमिश्रित 150 शीशी देशी शराब बरामद कर लिया। पुलिस ने कोटेदार के पति राजेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया।

जिले में देसी शराब क ा एक ब्रांड लोकप्रिय है। इसका लाभ उठाते हुए मुस्किया निवासी जनार्दन कहीं से इस ब्रांड की नकली शराब लाता है। राजेंद्र सहित कई को वह इस शराब की आपूर्ति करता है। पुलिस एवं आबकारी विभाग को शनिवार को जनार्दन के राजेंद्र के यहां शराब पहुंचाने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए हमराही सिपाहियों संग दोनों विभागों के अधिकारी पहुंचे। टीम ने राजेंद्र उर्फ पिटू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जबकि जनार्दन भागने में सफल रहा। यहां पर टीम ने 150 शीशी नकली एवं अपमिश्रित शराब बरामद कर कब्जे में ले लिया। राजेंद्र एवं उसकी कोटेदार पत्नी से पूछताछ के बाद टीम ने कई स्थानों पर दबिश दिया पर इसके पूर्व ही फरार जनार्दन ने अन्य कारोबारियों को सूचित कर दिया। इसके चलते टीम को अपेक्षित सफलता न मिल सकी।

Post a Comment

0 Comments