विज्ञापन के लिए संपर्क

UP weather update the:- तीन दिन हो सकती है बारिश,पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से होगा सक्रिय

उत्तर प्रदेश में अभी कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज भी प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इस बीच कई शहरों के मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन वहां भी ठंड बरकरार है. मौसम विभाग ने आज और कल भी घने कोहरे के साथ-साथ बेहद ठंड की संभवाना जताई है. राज्य की राजधानी लखनऊ भी कल तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जोन में ही बना हुआ है. एक दिन पहले लखनऊ का तापमान हिल स्टेशनों से भी नीचे चला गया था. शिमला में जहां अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं लखनऊ में 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से सक्रिय होने वाला है. यही वजह है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बारिश होने के आसार हैं. बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से ठंड का असर दिखेगा. मौसम विभाग का कहना है कि करीब सप्ताह भर ऐसी ही कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. दूसरी तरफ प्रदेश के कई जगहों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार से रविवार तक यह गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच सकता है

Post a Comment

0 Comments