उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19 in UP) के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसे देखते हुए राज्य में अब सोमवार यानी 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज दोबारा (Schools reopen in UP) से खुल जाएंगे. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की शर्त बनी रहेगी.अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि सोमवार से स्कूल-कालेज खुल जाएंगे. आदेश जारी कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव का कहना है कि कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए सोमवार से शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं कक्षा 8 तक के स्कूलों पर फैसला बाद में किया जाएगा.
0 Comments