विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-हाईस्कूल की परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

मऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 के दौरान जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद नकलचियों के दुस्साहस कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। घोसी के बाद मधुबन और अब मुहम्मदाबाद गोहना जोन से फर्जी परीक्षार्थियों के मिलने का मामला सामने आया है। हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में श्रीभोलानाथ इंटर कालेज हिरनपुर सरसेना से सौरभ कुमार राय निवासी गोहना जहानागंज एवं पवन यादव निवासी सिकंदर चिरैयाकोट को केंद्र व्यवस्थापक अनिल सिंह ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्रों की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान जब कक्ष निरीक्षक ने परीक्षा दे रहे एक-एक परीक्षार्थी के चेहरे का उपलब्ध दस्तावेजों से मिलान शुरू किया तो अलग-अलग कमरों से विशाल कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहे सौरभ राय तथा अनमोल सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहे पवन यादव को चिन्हित कर लिया गया। भनक मिलते ही मौके पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भूषण यादव एवं केंद्र व्यवस्थापक अनिल सिंह भी कमरे में धमक गए। दोनों का फर्जीवाड़ा प्रमाणित होते ही केंद्र व्यवस्थापक ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।

Post a Comment

0 Comments