विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-135 ईंट-भट्ठा संचालकों पर 1.25 करोड़ बकाया

मऊ : जिले में 135 ईंट-भट्ठा संचालकों ने रायल्टी जमा नहीं किया है। इन पर करीब 1.25 करोड़ रुपये बकाया है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने 31 मई तक हर हाल में रायल्टी जमा करने का निर्देश दिया है। रायल्टी जमा न करने वाले संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग के लिपिक धर्मवीर सिंह की मानें तो जिले में कुल 350 ईंट भट्ठा संचालित है। इसमें सदर तहसील में 125, मुहम्मदाबाद गोहना में 88, घोसी में 74, मधुबन तहसील में 67 ईंट-भट्ठा शामिल हैं। इन्हें हर साल 76,250 रुपये रायल्टी सितंबर से लेकर अक्टूबर माह में जमा करनी होती है। वर्ष 2020-21 की रायल्टी भी अक्टूबर तक जमा करनी थी। इस दौरान भी 23 ईंट भट्ठा संचालकों ने अपनी रायल्टी जमा नहीं की थी। वह भी काफी देर से रायल्टी जमा किए। अब वित्तीय वर्ष 2022-23 चल रहा है। अप्रैल माह बीत गया है। 135 ईंट भट्ठा संचालकों ने अपनी रायल्टी जमा नहीं की है। 215 ईंट भट्ठा संचालकों ने अपनी रायल्टी जमा कर दी है। ऐसे में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। विभाग की मानें तो मार्च तक रायल्टी जमा करने वालों पर ब्याज नहीं लगता है। उसके बाद जमा करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों पर 18 फीसद वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान लिया जाता है। जमा न करने वालों पर ब्याज सहित वसूली की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments