विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-नगर पालिका अपनी जमीनों पर बनाएगी शॉपिंग कांप्लेक्स

मऊ। नगर पालिका प्रशासन अपनी आय बढ़ाने के लिए अब नगर क्षेत्र में हॉल में कब्जे में आई अपनी जमीनों पर शापिंग कॉम्पलेक्स बनाएगा। इसके लिए चार जगहों पर जमीन भी चिह्नित की जा चुकी हैं। इतना ही नहीं नगर पालिका नगर क्षेत्र की पोखरियों की नीलामी भी कर राजस्व को बढ़ाएगी। नगर पालिका प्रशासन के इस प्रयास से न केवल सरकारी जमीन पर कब्जा रुकेगा बल्कि इसे बाजार के रूप में विकसित होने से नपा का राजस्व बढ़ोत्तरी के साथ लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा। नगर पालिका 42 वार्डो में कई शासकीय जमीन को कब्जों से मुक्त करा कर उसे अपने कब्जे में ले रही है। इन जमीनों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से इनकी बाउंड्रीवाल कराने के साथ दूसरे उपाय भी कर रही है। हाल में ताजोपुर, कलेक्ट्रेट परिसर के आस पास तथा सहादतपुरा में शासकीय जमीन पर भूतल सहित मल्टीस्टोरी भवन बनाने की योजना तैयार की जा रही है। सूत्रों की माने तो नपा एक साथ नगर के कई प्रमुख हिस्सों में अपनी जमीनों पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाएगी। इसमें भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, प्रथम तल पर शापिंग कांपलेक्स बनाने की योजना शामिल है। कांपलेक्स की दुकानें बनाकर उनका आवंटन भी किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन के बाद नगरपालिका की आय भी बढ़ेगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नपा के राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए खाली जमीनों पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने की योजना है। इसमें भूतल पर पार्किंग बनाने की योजना भी शामिल है।

Post a Comment

0 Comments