शुक्रवार की सुबह थाना सरायलखंसी थाना क्षेत्र मतलुपुर मोड़ पर लगभग 9:00 बजे अभी लोग अपनी दुकान को खोल ही रहे थे कि मोहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रही RJ 32 GB 7734 नंबर की डंपर ने अनियंत्रित होकर बरलाई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास साइड में बनी दुकानें जिसमे दो खाद-बीज, एक जनसेवा केंद्र+SBI ग्राहक सेवा केंद्र, एक कबाड़ा की दुकान सहित लगभग 9 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। जनसेवा केंद्र में बैठा एक युवक बाल-बाल बच गया इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। सूचना मिलते ही दक्षिण थाने के कोतवाल पंकज सिंह तथा क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा, सरायलखंसी पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचकर मामले को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। सभी दुकान स्वामियों ने स्थानीय थाने को तहरीर के माध्यम से ट्रक एवम ट्रक चालक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर मुआवजे की मांग की।
0 Comments