विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- असलहा के बल पर फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 90 हजार की हुई लूट,

थाना चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत सरसेना बाजार स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फ्रेंचाइजी शाखा का शटर खोलते समय फ्रेंचाइजी संचालक से असलहा के बल पर नगदी समेत अन्य सामान बाइक सवार तीन नकाबपोश लूटकर फरार हो गये। बदमाशों ने यह लूट मंगलवार की सुबह 9 बजे की है।
सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल किया लेकिन लूटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। उधर पीड़ित पीड़ित फ्रेंचाइजी संचालक चिरैयाकोट थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जिले के थाना चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड 11 महतवाना मुहल्ला निवासी इरशाद अहमद पुत्र इसराइल अंसारी यूबीआई बैंक का फ्रेंचाइजी का संचालन सरसेना बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से करता है। नित्य की भांति मंगलवार की सुबह 9 बजे के करीब चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत सरसेना बाजार स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित अपनी बैंक फ्रेंचाइजी शाखा का शटर खोल रहा था, इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और मुहम्मद इरशाद के कनपट्टी पर असलहा सटा दिए। असलहा के बल पर नकाबपोश बदमाश उसका बैग में रखा 1 लाख 90 हजार नगदी, दो मोबाइल, बैंक आईडी, फिंगर मशीन समेत अन्य सामान लूटकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद फ्रेंचाइजी संचालक के पैरों तले जमीन खिसक गया। इस दौरान घटना स्थल पर काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। पीड़ित एवं स्थानीय लोगों द्वारा लूट की घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। दिन दहाड़े लूट की घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना रामनरेश, थानाध्यक्ष हरेराम मौर्या, सरसेना पुलिस चौकी प्रभारी गंगासागर मिश्रा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने लुटेरों की धर-पकड़ के लिए काफी छानबीन किया, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना के बाबत पीड़ित द्वारा चिरैयाकोट थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments