विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-24 घण्टे में 50 सेमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश व गिरजा, शारदा तथा सरयू बैराज से छोड़े गए पानी से घाघरा नदी में एक बार फिर उफान आ गया है। घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ता हुआ लाल निशान की तरफ बढ़ रहा है। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 40 सेमी दूर है। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश से घाघरा में उफान आ गया है। बीते 24 घण्टे मे जलस्तर 50 सेमी बढ़ा है। जिससे तटवर्ती इलाको पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। जलस्तर पर नजर डाले तो शुक्रवार को 69.10 मीटर पर जलस्तर था। जो शनिवार को बढ़कर 60.60 मीटर पर पहंुच गया। नदी के रुख से नगर की ऐतिहासिक धरोहरों मुक्तिधाम, भारत माता मंदिर,खाकी बाबा की कुटी,रामजानकी मंदिर,दुर्गा मंदिर,शाही मस्जिद,हनुमान मंदिर,लोक निर्माण का डाक बंगला आदि पर खतरा मंडराने लगा है। वही भारत माता मंदिर के पास नदी तेज धारा संग बेरोकलिंग कर रही है। जिससे भारत माता मंदिर पर कटान का खतरा मंडराने लगा है। सिंचाई विभाग के जेई जयप्रकाश यादव ने बताया कि नदी के जलस्तर पर पल पल की नजर रखी जा रही है। एक दो दिन और नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की उम्मीद है। बन्धो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा सभी बाढ़ चौकियों पर तैनात बेलदारों को अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया गया है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Post a Comment

0 Comments