विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-आठ लुटेरों की गिरफ्तारी करने वाले दो पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के भट््ठा व्यवसायी लूट कांड मामले का दो अक्टूबर को पर्दाफाश के दौरान आठ शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी किया गया था। शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक लाल बहादुर प्रसाद एवं आरक्षी प्रदीप मिश्रा को जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रुपए नगदी देकर पुरस्कृत किया।
जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मंदे निवासी मुनौवर अंसारी पुत्र मुजीबुद्दीन ने 30 सितम्बर को मुहम्मदाबाद गोहना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ अज्ञात लुटेरे उनके ईंट भट्ठे पर ईंट की खरीददारी करने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान वे उन्हें भुजही मोड़ पर ईंट गिराना वाली जगह दिखाने के बहाने बुलाए थे। जब ईंट भट्ठा व्यापारी भुजही मोड़ के पास पहुंचा तो बोलेरो वाहन सवार कुछ अज्ञात बदमाश उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर आजमगढ़ जनपद स्थित किशुन दारा गांव के पास छोड़ दिए थे। साथ ही साथ उनकी मोबाइल, नगदी समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम में शामिल थाना मुहम्मदाबाद गोहना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात लाल बहादुर प्रसाद व आरक्षी प्रदीप मिश्रा ने अहम भूमिका निभाते हुए मुखबिर की सूचना पर दो अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल सर्विस रोड पर गांव भाटी कला के पास से दबिश देकर आठ शातिर अंतरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तारी कर लिए थे।

Post a Comment

0 Comments