विज्ञापन के लिए संपर्क

UP:-सुभाष चंद्र बोस के बाद मुलायम सिंह यादव के अतिरिक्त भारतीय राजनीति में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नेताजी की उपाधि मिली

सुभाष चंद्र बोस के बाद मुलायम सिंह यादव के अतिरिक्त भारतीय राजनीति में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नेताजी की उपाधि मिली हो। समाजवादी विचारधारा के संरक्षक,लोहिया और जनेश्वर मिश्र के आदर्शो को धरातल पर उतारने वाले मुलायम सिंह यादव का आज 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।1939 में जन्मे मुलायम सिंह यादव 28 वर्ष की आयु में ही पहली बार विधायक चुने गए थें।वो आठ बार विधायक रहे,सात बार सांसद रहे,रक्षा मंत्री और एमएलसी के पद को भी उन्होंने सुशोभित किया।3 बार देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री भी रहे। किंतु उनका जुड़ाव मां,माटी और अपने लोगों से न टूटा।एक बड़ा पद मिलने के बाद एसी कमरों से फोन पर अपनी शुभेच्छा और शोक संदेश भेजने वालों में नेताजी कभी नहीं थे।उनका तो कोई सोशल मीडिया अकाउंट ही न था। वो तो सुख-दुःख में प्रत्येक कार्यकर्ता के कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वालों नेताओं में थें।यूं ही नहीं कोई धरतीपुत्र हो जाता।
नेताजी का जाना भारतीय राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा करता है जिसे शायद ही कोई भर पाए।

Post a Comment

0 Comments