विज्ञापन के लिए संपर्क

बलिया के लाल ने किया कमाल, राफेल के साथ उतरे जवान

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने मनीष सिंह व अभिषेक त्रिपाठी
 
बलिया:-देश का बहुप्रतीक्षित विमान राफेल आज भारत में लैंड कर चुका हैं। इन्हें यहां पर लाने वाले पांच पायलटों में से दो उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। इनमें बागी धरती के नाम से प्रसिद्ध बलिया के बेटे मनीष सिंह तथा हरदोई के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी शामिल हैं। 
बलिया जिले के बांसडीह तहसील के एक छोटे से गांव बकवां के रहने वाले विंग कमांडर मनीष का पूरा परिवार आर्मी से ताल्लुक रखता हैं। इनके पिता मदन सिंह स्वयं थल सेना से अवकाश प्राप्त जवान हैं। मनीष की इस कामयाबी से पूरे गांव में उत्सव का माहौल हैं। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां वितरित कर रहें हैं। गांव के युवकों के लिए मनीष प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। इसी के साथ मनीष उन पायलटों में शामिल हो गए। जिन्होंने राफेल के साथ उड़ान भरी हैं।

Post a Comment

0 Comments