विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- लघु उपन्यास अनामिका का हुआ लोकार्पण

-गीता के गीत का हुआ विमोचन

मऊ: तमसा तट स्थित रामस्वरूप भारती विद्यालय के प्रागंण में गुरुवार की शाम अमन प्रताप सिंह के लघु उपन्यास अनामिका का लोकार्पण व पुरुषार्थ सिंह के गीता के गीत का विमोचन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि तमसा तट पर अनेक साहित्यिक प्रतिभाएं हैं, उनके विकास विस्तार के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा। मुख्य अतिथि व समाजसेवी डा. संजय सिंह ने कहा कि व्यक्ति समय के साथ-साथ विकास करता हैं लेकिन छोटी सी उम्र में अमन ने जिस प्रकार अनामिका का लेखन किया हैं वह उनके साहित्यिक विकास का परिचायक है। गीता के गीत मऊ की साहित्यिक पहचान होगी। 
मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार पंडित दयाशंकर तिवारी ने कहा कि किशोरावस्था के प्रेम के उत्सर्ग में भी सकारात्मकता के साथ लेखक ने समाज के विविध विषयों को छुआ है। विशिष्ट वक्ता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तमसा की माटी पर पंडित श्याम नारायण पाण्डेय के पश्चात पुरुषार्थ और अमन जैसे लोग ही साहित्य को समृद्ध और उर्जित करेंगे।इस दौरान दिव्या पांडेय ने अपने गीत व ग़ज़लों से सबका मन मोह लिया। वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषार्थ सिंह ने गीता के गीत के उपजने से लेकर उसके तीनों संर्गों के कुछ अंशों को सुनाकर श्रोताओं का साहित्यिक रसास्वादन किया। अध्यक्षता कर रहे रामाश्रय सिंह ने अमन व पुरुषार्थ को बधाई देते हुए निरन्तर प्रगति की कामना किया। इस अवसर पर लोक कल्याण सेवा न्यास के आनंद सिंह, संगीता द्विवेदी,  मृत्युंजय द्विवेदी, विजय कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, सागर सिंह, विकास सिंह, इन्द्रपाल सिंह,शुभम गुप्ता, सुधांशु सिंह,ओमकार,सत्यम गुप्ता,अभिषेक यादव, देवेन्द्र सिंह भैरवी संकल्प प्रकल्प के रोहित यादव, पंकज गुप्ता, आशुतोष सिंह, आशीष गौड़, अभिनव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments