विज्ञापन के लिए संपर्क

आरपीएफ के जवान की कोरोना से मौत

बीमार पड़ने पर किए गए जिला अस्पताल में भर्ती, निकले पॉजिटिव 

मऊ:- गोंडा में तैनात इंदारा निवासी 47 वर्षीय आरपीएफ के एक जवान की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर गोंडा जनपद से घर लौटे उक्त जवान के अचानक बीमार पड़ने के बाद उन्हें ब्रम्हस्थान स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में दिखाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती नहीं किया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पहले आरपीएफ जवान का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव निकले। हालांकि, संक्रमित होने के बावजूद उनका इलाज किया गया। लेकिन रात में हीं उन्होंने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

0 Comments