विज्ञापन के लिए संपर्क

व्यापारियों ने की शनिवार की बंदी वापस लेने की माँग

 

दो दिन की लगातार बंदी से कठिनाई में है व्यापारी समुदाय

मऊ:- प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिनों तक बंदी किए जाने से व्यापारी वर्ग को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिले का हैंडलूम-पॉवरलूम कारोबार तो कोरोना महामारी के चलते वैसे ही अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है, उस पर शनिवार व रविवार की लगातार बंदी से व्यापारी वर्ग के समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है।

बताते चलें कि मऊ के हैण्डलूम - पॉवरलूम कारोबार का मार्केट डे बुधवार और शनिवार होता है। इन्ही दो दिनों में व्यापारी वर्ग अपनी तैयार साड़ियों को बंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोचीन, कालीकट, मुम्बई, कटक, भुवनेश्वर कोलकाता, गुवाहाटी, धुबरी, सिल्लीगुड़ी, भागलपुर, आगरा, दिल्ली समेत तमाम जगहों पर ट्रांसपोर्ट के जरिये भेजता है।

शनिवार को ही सभी जगहों के लिये ट्रांसपोटेशन की सुविधा उपलब्ध है जो बंदी के चलते अवरुद्ध हो जा रही है। उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश किया है कि व्यापार हित में शनिवार का लॉकडाउन वापस लिया जाए तथा व्यापारियों को किसी भी प्रकार से परेशान व उत्पीड़ित न किया जाए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि, योगी जी ने गोरखपुर के सांसद रहते तथा मुख्यमंत्री होने के बाद भी व्यापारी हित में कई अच्छे काम किये हैं। प्रदेश सरकार को चाहिए कि, उत्तर प्रदेश के वीकेंड लाकडाउन में अविलंब संशोधन किया जाए। क्योंकि दो दिनों की लगातार बंदी से बाजारों में बिक्री पूरी तरह से ठप हो जा रही है इसका प्रभाव मऊ की साड़ियों की बुकिंग पर भी पड़ रहा है।

इस बैठक में महातम यादव, आनंद गुप्ता, कन्हैया लाल जायसवाल, अशोक सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, गामा यादव, सुनील यादव, दिनेश कुमार, हाजी अनवर अली, हाजी इफ्तेखार अलंकार, सुभाष चंद्र कनौजिया,  सोनू कनौजिया आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments