● कम समय का बहाना बनाकर सुचारू ढंग से काम नहीँ कर रहे बैंक कर्मी
मऊ:-अगस्त महिने में बैंकों की कार्य अवधि कम किये जाने से व्यापारियो में भारी रोष है। घंटो लाइन लगाने के बाद भी व्यापारियों का रुपया जमा/ निकासी नहीं हो पा रहा है। मजबूरन व्यापारियों को बैंकों से वापस आना पड़ रहा है, जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उक्त बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहीं। उन्होंने कहा कि, बैंक कर्मी ग्राहको से कम समय का बहाना बनाकर सुचार रूप से काम नही कर रहे हैं ।
कई बैंकों ने तो समय और स्टाफ की कमी दिखा कर चेको की क्लीयरिंग भी रोक रखी है जिसके चलते करोड़ो रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
डॉ गुप्त ने आगे बताया कि बैंकों की विगत दिनों की हुई लम्बी बंदी के कारण पहले से ही पेंडिंग कार्य पड़ा हुआ है जिसके चलते व्यापारियों, किसानों, व सामान्य जन समुदाय को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ साहब ने व्यापार मण्डल के माध्यम से मांग की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के सभी निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व निर्धारित समय तक बैंकों को कार्य करने का आदेश निर्गत किया जाय।
0 Comments