विज्ञापन के लिए संपर्क

सोशल मीडिया पर फैल रहीं पुर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की अफवाह

झूठी खबर पर नाराज हुए उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी 

नई दिल्ली:- देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके निधन की अफवाह फैला दी हैं। यहीं नहीं पूर्व राष्ट्रपति को अभी से श्रद्धांजलि भी दी जा रही हैं। प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी स्वयं कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर झूठी है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे पिता के निधन की खबर अफवाह है।

वहीं उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया कि मेरे पिता अभी भी जीवित हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चलायी जा रही है। फेक न्यूज को लेकर अभिजीत मुखर्जी मीडिया पर नाराज नजर आएं।

Post a Comment

0 Comments